Home Featured भगवत गीता से होगी एमए की पढ़ाई, नामांकन प्रारंभ।
3 days ago

भगवत गीता से होगी एमए की पढ़ाई, नामांकन प्रारंभ।

दरभंगा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) भारतीय ज्ञान परंपरा एवं भारतीय दर्शन को बढ़ावा देने के लिए “भगवत गीता अध्ययन में एमए” पाठ्यक्रम की पढ़ाई जुलाई 2024 सत्र से दूरस्थ शिक्षा द्वारा प्रारंभ कर रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में भगवदगीता, धर्म कर्म एवं यज्ञ, आत्म संयम एवं ज्ञान विज्ञान, अक्षर ब्रह्म एवं राज विद्या योग, विभूति योग, विश्वरूप दर्शन एवं उपासना, क्षेत्र क्षेत्रज्ञ योग, श्रद्धा एवं मोक्ष सन्यास योग, गीता परंपरा एवं अनुप्रयुक्त अध्ययन, भाषय, टीका एवं अनुवाद परंपरा का विकास करना है।

Advertisement

इस पाठ्यक्रम को करने के बाद व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के बेहतर निर्वहन एवं धर्म तथा कर्मकांड के क्षेत्र में रोजगार के अवसर विद्यार्थियों को प्राप्त हो सकेंगे। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या उच्च डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार एम ए भगवद गीता अध्ययन (एमएबीजीएस) कार्यक्रम में नामांकन के लिए पात्र हैं।

Advertisement

इस पाठ्यक्रम में शिक्षा का माध्यम हिंदी होगा और कार्यक्रम की अवधि न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 4 वर्ष का होगा। पूरे कार्यक्रम के लिए शुल्क 6300 रुपए प्रति वर्ष होगी। अध्ययन सामग्री प्रिंट और डिजिटल दोनों माध्यम में उपलब्ध होगा। एमए भगवत गीता अध्ययन (एमएबीजीएस) कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी इग्नू की वेबसाइट www. ignou.ac.in पर उपलब्ध है। कार्यक्रम में प्रवेश जुलाई 2024 सत्र के लिए खुला है।

Advertisement
Share

Check Also

फ्लाइट 5 घंटे लेट रहने के कारण गर्मी से परेशान रहे यात्री, जमकर काटा बवाल।

दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट शनिवार सुबह 5 घंटे लेट हो …