Home Featured सड़क निर्माण में अनियमितता के खिलाफ कार्यपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन।
June 28, 2024

सड़क निर्माण में अनियमितता के खिलाफ कार्यपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन।

दरभंगा: भाजपा प्रदेश नेता मनीष कुमार खट्टिक ने सामाजिक शिकायत पत्र के साथ भाजपा पदाधिकारियों एवं मोहल्लेवासियों के साथ मिलकर कर अनियमितता के खिलाफ कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग दरभंगा के नाम से पथ प्रमंडल दरभंगा कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। यह मामला पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित पथ प्रमंडल दरभंगा क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा शहर के महात्मा गांधी कॉलेज सुंदरपुर बापू चौक से परमेश्वर चौक होते हुए बेला दुर्गा मंदिर तक विस्तारित पॉलिटेक्निक चौक, पीटीसी चाहर दीवारी के बगल से रेलवे लाइन तक पथ सह नाला निर्माण योजना में संवेदक द्वारा घोर अनियमितता एवं सरकारी पैसों की लूट किया जा रहा है। जब से निर्माण कार्य शुरू हुआ है अभी तक संवेदक के नाम सहित योजना की अंकित राशि वाला बोर्ड तक नहीं लगाया गया। घटिया निर्माण सामग्री से निर्माण किया जा है। मौके पर प्रदेश भाजपा नेता पिंटू महासेठ, भाजपा पदाधिकारी अरुण झा, रवि चौधरी, विकास साहू, सुधीर पासवान एवं मोहल्लावासी गणेश तिवारी, संतोष महतो, रवि कुमार, महेश चौधरी एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisement

Share

Check Also

वरीय पुलिस अधीक्षक ने लहेरियासराय थाना का किया औचक निरीक्षण।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बुधवार को लहेरियासराय थाना का औचक नि…