पुलिस ने डकैती कांड का किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के नेहरा थाना क्षेत्र के जतुका पैकटोल पंचायत के पैकटोल में नहर निर्माण एजेंसी के कर्मियों के साथ हुई डकैती के उद्भेदन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना के दस दिनों के भीतर डीएसपी बेनीपुर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष दल ने कांड का सफल उद्भेदन कर लिया है।
मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान द्वारा किए गए इस उद्भेदन के बाद इस घटना में शामिल दो अपराधियों को गत 28 जून को नेहरा थाना क्षेत्र के चक्का (उसके पैतृक गांव) से गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक में भेज दिया गया। गिरफ्तार किए गए पंकज कुमार यादव एवं चंदन कुमार पासवान से लूटे गए दो मोबाइल एवं डकैती में प्रयुक्त दो बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। विशेष अनुसंधान दल में बाजिदपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सुनील कुमार, नेहरा थाने के शिव कुमार राम, डीआईयू दल एवं बाजिदपुर के सशस्त्रत्त् पुलिस बल के जवान शामिल थे।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार पंकज कुमार यादव इससे पूर्व गत वर्ष मनीगाछी थाना क्षेत्र के बलौर स्टेडियम के पास बाजिदपुर के व्यापारी से 11 लाख रुपए की लूट में शामिल था। इस संबंध में मनीगाछी थाने मेंप्राथमिकी दर्ज है। बाजिदपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार इस डकैती में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए और मोबाइल तथा नगद की बरामदगी जल्द कर ली जाएगी।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…