तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत।
दरभंगा : वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई है। हादसा शनिवार देर रात सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ बुच्चा मनकट चौक स्थित दरभंगा-मधुबनी हाइवे पर हुई है। बताया जाता है कि हादसे के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया और मौके पर ही जख्मी महिला की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा मृतिका की पहचान नहीं करने पर सदर थाने की पुलिस ने फोटोग्राफी कराकर पंचनामा बनाया। महिला की उम्र 55 वर्ष आंकी गई है। जिसने लाल रंग की साड़ी और कथई रंग का पेटीकोट व ब्लाउज पहन रखा है। साथ पीले रंग का छींटदार कनवाली मिला है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को शीतगृह में 72 घंटों के लिए सुरक्षित रखा गया है। बताया जाता है कि महिला की तस्वीर पहचान सत्यापन के लिए विभिन्न थानों में भेजी गई है।

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …