Home Featured श्यामा मंदिर परिसर स्थित तालाब में डूबने से बालक की मौत।
June 30, 2024

श्यामा मंदिर परिसर स्थित तालाब में डूबने से बालक की मौत।

दरभंगा : जिले के प्रसिद्ध श्यामा मंदिर परिसर स्थित तालाब में डूबने से फिर एक बच्चे की मौत हो गई है। मृतक नगर थाना क्षेत्र के दरभंगा टावर चौक निवासी विनोद मंडल का पुत्र मोहित कुमार (14) बताया जाता है। जो आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। बताया जाता है कि रविवार को मोहित घर से दोस्तों के साथ राज परिसर में क्रिकेट खेलने गया था। इसके बाद दिन के करीब दस बजे हाथ-पैर धोने के क्रम में वो फिसलकर तालाब के गहरे पानी में डूब गया। जिसे देखकर मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया। बताया जाता है कि सूचना पर कुछ देर में विश्वविद्यालय थाना की सहायक प्रभारी प्रतिभा कुमारी दलबल के साथ पहुंची। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब घंटे की मशक्कत से मोहित को पानी से बाहर निकालकर डीएमसीएच लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम विभाग में भेजने की प्रक्रिया आरंभ किया। जिस पर शोकाकुल स्वजन भड़क उठे और पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद पर अड़ गये। इधर,हंगामे की आशंका से बेंता,लहेरियासराय,नगर और सदर थाने की पुलिस के साथ चार डायल 112 के जवानों ने भी इमरजेंसी परिसर में तैनात हो गये। पुलिस के द्वारा घंटों समझाने पर भी स्वजन पोस्टमार्टम कराने पर राजी नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने स्वजन से लिखित आवेदन लेकर बिना पोस्टमार्टम के ही शव स्वजन को सौंप दिया। बताया जाता है कि मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था। हादसे से परिवार में मातम पसर गया है।

Advertisement

Share

Check Also

दरभंगा का ऐसा गांव जहां 21वीं सदी में पीने के पानी केलिए ग्रामीणों ने शुरू किया अनशन।

दरभंगा: सुनने में आश्चर्य भले लग रहा हो, पर यह सत्य है कि 21वीं सदी में दरभंगा में पीने के…