Home Featured नवविवाहिता की मौत से आक्रोशित लोगों ने ओवरब्रिज जाम कर किया प्रदर्शन।
June 30, 2024

नवविवाहिता की मौत से आक्रोशित लोगों ने ओवरब्रिज जाम कर किया प्रदर्शन।

दरभंगा: नवविवाहिता की हत्या को लेकर आक्रोशित परिजन के द्वारा रविवार को कटहलबाड़ी रेलवे ओवर ब्रिज को शाम 5 बजे शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया। जाम 9 बजे रात तक रहा। जिससे सड़क के दोनों ओर छोटी बड़ी गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गई। जिससे सामान्य यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मृतका के परिजन का कहना था कि दोषी पति को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करें और उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए। जिसको लेकर लोगों के द्वारा बीच सड़क पर टायर जाला कर शव को रखकर घंटे तक जाम रखा। जिसके बाद सूचना पाकर विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर जाम हटवाया। हालांकि ट्रैफिक डीएसपी अवधेश कुमार सिंह ने न्याय संगत कार्रवाई की बात कहते हुए लोगों को वहां से हटाने में सफल हुए।

Advertisement

Share

Check Also

डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।

दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…