Home Featured विधायक ने की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा।
5 days ago

विधायक ने की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा।

दरभंगा:  विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की एवं लंबित योजनाओं को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय क्षेत्र विकास विभाग के अभियंताओं से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत स्वयं के द्वारा अनुशंसित योजनाओं का वर्षवार समीक्षा की एवं पूर्ण अपूर्ण योजनाओं की जानकारी लेते हुए दो वर्ष से अधिक समय से लंबित अनुशंसित योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जिससे कि अनुपयोगी योजना को निरस्त करते हुए नयी योजनाओं का अनुशंसा की जा सके। इस दौरान कनीय अभियंता मनीष कुमार ने कयी योजनाओं पर काम अनापत्ति प्रमाण-पत्र नहीं प्राप्त होने के लंबित होने की बात बताई। विधायक डॉ. चौधरी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अंचलाधिकारी से अविलंब जांच करवाकर अनापत्ति प्रमाण-पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखंड क्षेत्र के महिनाम पंचायत में स्वीकृति विद्युत पावर सब स्टेशन निर्माण के लिए एवं नवादा पंचायत में स्वीकृति स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए भूमि चिन्हित करते हुए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। इस दौरान महिनाम विद्युत पावर सब स्टेशन भूमि चयन में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को भी साथ रखने की बात कही और सहायक अभियंता को तिथि निर्धारित कर अंचलाधिकारी के साथ स्थल निरीक्षण का निर्देश दिया।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने जनकवि बाबा नागार्जुन के गांव तरौनी में भव्य सभागार निर्माण के लिए भूमि आवंटन के लिए ग्रामीण से समन्वय स्थापित कर भूमि की व्यवस्था करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार एवं अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार को संयुक्त रूप से निर्देशित किया। इस अवसर पर सभी स्थानीय पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय उप प्रमुख नूनू महतो , प्रेम कुमार मिश्र , धीरज कुमार , लाल पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

संयुक्त कृषि भवन परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का होगा आयोजन।

दरभंगा: जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 08 एवं 09 जुलाई 2024 को पूर्वाह्न 11:30 बज…