मरीजों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना पहली प्राथमिकता: सिविल सर्जन।
दरभंगा : जिले में नवनियुक्त सिविल सर्जन डा. अरूण कुमार ने योगदान कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने प्रमंडल के क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन डा.सत्येंद्र कुमार मिश्रा, सदर पीएचसी प्रभारी डा. उमाशंकर प्रसाद, प्रधान सहायक जय नारायण दास आदि ने बुके और फूल-माला से उनका स्वागत किया।

नवनियुक्त सिविल सर्जन डा. अरूण कुमार ने बताया कि मरीजों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। सरकार के द्वारा लागू सभी योजनाओं को हूबहू धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही सभी कार्य समय पर निष्पादित हो इस पर विशेष नजर रहेगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे एंबुलेंस हड़ताल को भी जल्द समाप्त करने की कोशिश होगी।
बता दें कि सिविल सर्जन डा. अरूण कुमार एसडीएच दलसिंहराय अस्पताल में तैनात थे। बतौर सिविल सर्जन दरभंगा में उनको पहलीबार पदस्थापित किया गया है।

अपनी पूछ बढाने और खर्चा करवाने केलिए दलों के आका बिना वैकेंसी के भी नये उम्मीदवारों को बेच रहे टिकट की उम्मीद!
दरभंगा। अभिषेक कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, सभी दलों म…