डीएम ने लिया तटबंधों की स्थिति का जायजा।
दरभंगा: दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने मंगलवार को शोभन बाईपास के पास से गुजरने वाली खिरोई नदी के बायां एवं दायां तटबंध का औचक निरीक्षण किया। तटबंधों की स्थिति का जायजा लेते हुए डीएम ने स्थल पर ही अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तटबंधों पर कहीं-कहीं रेनकट पाया गया। डीएम ने उन स्थलों पर बालू से भरे बैग रखने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही उन्होंने यथासंभव बालू से भरे बैग को तटबंध पर रखने का निर्देश दिया, ताकि आकस्मिक जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। डीएम ने लगभग दो किलोमीटर पैदल चलकर तटबंध की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ निरोधक स्लूईस गेट का भी निरीक्षण किया। डीएम ने स्लूईस गेट की नियमित रूप से ग्रीसिंग करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन के वरीय पदाधिकारी सलीम अख्तर, नोडल पदाधिकारी विषभानु चंद्रा, बाढ़ नियंत्रण कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि हर वर्ष बारिश शुरू होने के बाद संभावित बाढ़ को लेकर तटबंधों का निरीक्षण किया जाता है। इसी क्रम में डीएम ने मंगलवार को इन तटबंधों का मुआयना कर अभियंताओं को कई जरूरी निर्देश दिए।
संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…