जिला मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष पद पर डॉक्टर मुन्ना खान और सचिव पद पर तनवीर आलम हुए निर्वाचित।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: जिला मुहर्रम कमेटी के दो पदों का मतगणना शांतिपूर्ण हुआ संपन्न। अध्यक्ष पद के लिए कुल 122 वोट में 4 वोट इनवेलिड पाए गए। वैलिड मत में अब्दुल्लाह को 2 वोट, रुस्तम कुरैशी को 30 वोट और डॉ मुन्ना खान को कुल 86 वोट मिले। इस तरह डॉ मुन्ना खान अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए। सचिव पद के लिए कुल 122 वोट में रुस्तम कुरैशी को 49 वोट मिले और तनवीर अहमद को 73 वोट मिले। इस तरह तनवीर अहमद सचिव पद के लिए निर्वाचित हुए।
कोषाध्यक्ष पद के लिए पप्पू खान निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव करी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में चुनाव अभियान समिति के सदस्य जावेद अनवर, नफीसुल हक रिंकू, इकबाल हसन रिशु, डब्बू खान, मो उमर, मो महताब और चुनाव अभियान समिति के आरओ अधिवक्ता अम्बर इमाम हाशमी उर्फ छोटे बाबू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…