बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे आधा दर्जन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे।
दरभंगा: जिले के बहेड़ी थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देसी पिस्टल, तीन कारतूस, एक मैगजीन के अलावा छह मोबाइल व दो बाइक भी जब्त की गई है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहेड़ी के रहने वाले सोनू कुमार व सिमरी के रहने वाले रोशन कुमार, बेगूसराय जिला के तेघरा थाना क्षेत्र के बरौनी के रहने वाले चंदन कुमार, समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुर के रहने वाले सेंन्टीश कुमार, पटसा के रहने वाले सोनू कुमार व मलीपुर के रहने वाले रंजीत कुमार के रूप में हुई है।
इस बात की जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह बहेरी थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ अपराधकर्मी समस्तीपुर से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बहेड़ी के तरफ आने वाले हैं। इसकी सूचना तत्काल वरीय पदाधिकारी को देते हुए घटना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल द्वारा बघौनी चौक पर वाहन चेकिंग किया गया, जिसमें सोनू, रौशन व चंदन को गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई तथा अपने अन्य तीन साथी को शिवाजीनगर की ओर से बहेड़ी की ओर आने के संबंध में बताया। जिसके सूचना पर तत्काल पुलिस पदाधिकारी एवं बल कुम्हीया चौक पहुंच कर वाहन चेकिंग करने लगे। इस दौरान एक बाइक पर सवार बच्चे हुए तीन अपराधी को भी दबोच लिया गया। वहीं सोनू व चंदन के खिलाफ एक-एक मामला दर्ज है।
उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में उनके अलावा पुअनि. वरुण कुमार गोस्वामी, पुअनि. श्रीराम प्रसाद, प्र.पुअनि. रोशन कुमार, गृहरक्षक मो. इरशाद, गृहरक्षक सत्य नारायण पासवान व डीआईयू. टीम शामिल थी।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …