Home Featured दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकी मेले की हुई शुरुआत।
July 8, 2024

दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकी मेले की हुई शुरुआत।

दरभंगा: संयुक्त कृषि भवन बहादुरपुर में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकी मेले का उद्घाटन सोमवार को संयुक्त कृषि निदेशक (सस्य) संजय कुमार तिवारी के द्वारा फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर दिया गया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी विपिन बिहारी सिन्हा, उप परियोजना निदेशक आत्मा अंबा कुमारी, सहायक अध्यापक क्षेत्रीय धान अनुसंधान केंद्र बिरौल डॉ. साजिद हुसैन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सदर हरिमोहन मिश्रा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बिरौल कविता कुमारी, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण शाहिद जमाल, सहायक निदेशक बीज संस्करण अमित कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण डॉ.आकांक्षा, सहायक निदेशक उद्यान नीरज कुमार झा, सहायक निदेशक के बीज विश्लेषण अमित रंजन आदि उपस्थित थे। मेला में कुल 30 स्टॉल लगाए गए थे। सभी स्टालों का एक-एक कर अवलोकन किया गया तथा रीपर कंबाइंडर की चाभी संतुष्ट किसानों को प्रदान किया गया। मेला में आए परमिट धारी 5 किसानों को परमिट दिया गया। इसके अलावे इस योजना का लाभ लेने के लिए 812 किसान को ऑनलाइन परमिट पहले लॉट में मिला हुआ था।

Advertisement

परमिट मिलने के बाद पांच में से तीन किसान ने मेला से कृषि यंत्र का खरीदारी किया। मुख्य अतिथि संयुक्त कृषि निदेशक (सस्य) संजय कुमार तिवारी ने कहा कि जो किसान यहां उपस्थित हैं, वे अपने माध्यम से अपने क्षेत्र के किसानों को जानकारी देंगे कि कृषि यांत्रिक मेले में कृषि से संबंधित 108 प्रकार के उपकरण/औजार अनुदान पर उपलब्ध है। वे मेला का भ्रमण कर इसकी जानकारी सभी स्टलों से प्राप्त करें और लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि इस मेले का यही उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर किसान जो उन्नत कृषि तकनीकी से अनभिज्ञ है और इसका लाभ नहीं उठा पाए हैं, वे यहां आते हैं और इसका लाभ उठाते हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का जमाना है और प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए आपके पास अपडेट एवं उन्नत उपकरण जरूरी है।

Advertisement

जिला कृषि पदाधिकारी विपिन बिहारी सिन्हा ने बताया कि किसानों को सब्सिडी दर पर कृषि यांत्रीकरण जैसे जुताई एवं बीज शैय्या तैयार करने वाले यंत्र ट्रैक्टर, पावर टिलर, एमबी प्लाऊ, स्प्रिंग टाइन कल्टीवेटर,रिजिड टाईन, कल्टीभेटर, बार पॉइंट कल्टीवेटर तथा बीज बुआई एवं रोपनी वाले यंत्र पैडी ड्रम सीडर, स्वचालित राइस ट्रांसप्लांटर,बीज सह उर्वरक ड्रिल, बेड प्लांटर, अर्द्ध स्वचालित पोटैटो प्लांटर, ट्रैक्टर धारित शरद मक्का रिज प्लांटर एवं सिंचाई यंत्र आदि यंत्र उपलब्ध कराया जाता है।

Advertisement
Share

Check Also

दरभंगा का ऐसा गांव जहां 21वीं सदी में पीने के पानी केलिए ग्रामीणों ने शुरू किया अनशन।

दरभंगा: सुनने में आश्चर्य भले लग रहा हो, पर यह सत्य है कि 21वीं सदी में दरभंगा में पीने के…