लोकसभा चुनाव के दौरान बेहतर कार्य करने वाले 67 पुलिस पदाधिकारी हुए सम्मानित।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण और बेहतरीन तरीके से कराने को लेकर जिला के सभी थानाध्यक्षों सहित बेहतर कार्य करने वाले 67 पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित किया। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने समाहरणालय स्थित अंबेदकर सभागार में प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। वहीं एसएसपी ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले को आगे भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले महीने जो कार्य किया गया है, जुलाई महीने में उससे बेहतर करने की आवश्यकता है। हत्या, लूट, डकैती, चोरी जैसी घटनाओं का उद्भेदन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। ट्रैफिक व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि पहले से बेहतर हुआ है और बेहतर करने की आवश्यकता है, ताकि आम नागरिकों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके। वहीं उन्होंने कहा कि गस्ती समय-समय पर हर चौक चौराहों पर होनी चाहिए, ताकि अपराधियों का मनोबल नहीं बढ़े। थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, सदर एसडीपीओ 2 ज्योति कुमारी, बेनीपुर एसडीपीओ, बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र , ट्रैफिक डीएसपी अवधेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी, लाइन डीएसपी, सभी सर्किल इंस्पेक्टर सहित जिला के थानाध्यक्ष शामिल थे।
बस की ठोकर से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: बहादुरपुर थाने के दिलावरपुर दाल मिल के पास दोनार सोनकी सड़क पर शुक्रवार की सुबह कर…