डीएमसीएच में एकबार फिर जमकर हुआ बवाल, एसडीपीओ ने संभाला मामला।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: डीएमसीएच में मरीज के परिजनों एवं जूनियर डॉक्टरों में झड़प की बात कोई नई नहीं है। आये दिन इस तरह की खबरें आती रहती हैं। इसी क्रम में जहां मंगलवार की रात झड़प के बाद दोनों तरफ से एफआईआर की बात सामने आयी, वहीं, बुधवार को एकबार फिर मरीज के परिजनों एवं जूनियर डॉक्टरों में जमकर झड़प होने की बात सामने आयी। घटना से आक्रोशित डॉक्टरों ने करीब चार घंटे तक काम भी ठप्प कर दिया।

बताया जाता कि इमरजेंसी में इलाज केलिए पहुंचे मरीज के साथ गया एक युवक डॉक्टर के चैंबर में डॉक्टर की कुर्सी पर बैठ गया। डॉक्टर द्वारा उठने केलिए कहने पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इसी बीच बहुत सारे अन्य जूनियर डॉक्टर भी पहुंच गए और दोनों तरफ से काफी कहासुनी हुई। इसी को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दिया।

घटना की सूचना पर डीएमसीएच की अधीक्षक अलका झा एवं प्रिंसिपल केएन मिश्रा ने पहुँचकर जूनियर डॉक्टरों को समझाने का प्रयास किया। पर वे अपनी सुरक्षा की गारंटी लेने की मांग को लेकर हड़ताल पर अड़े रहे।

मामले को बिगड़ता देख स्थानीय बेंता थाना की पुलिस के साथ सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने पहुंच कर मोर्चा संभाला। उन्होंने डॉक्टरों को सुरक्षा का आश्वासन दिया। साथ ही बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया। इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म किया और काम पर वापस लौटे।
बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’
दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…