सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, गांव में छाया मातम।
दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के पुनहद गांव निवासी टीचर धर्मेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। धर्मेंद्र सिंह की पोस्टिंग सीतामढ़ी जिले में थी। रोज बाइक से ड्यूटी पर जाते थे। घटना दरभंगा-मुजफ्फरपुर NH-57 की है।

ड्यूटी से लौटते समय अज्ञात वाहन ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। डायल-112 की टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह समेत सभी ग्रामीणों ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र सिंह बड़े भाई के समान थे। एक अच्छे वक्ता भी थे। जिस वजह से समाज में उनकी अच्छी पहचान थी। अचानक से चले जाने से मैं स्तब्ध हूं।

उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में सड़कें अच्छी है। लोग लापरवाही से वाहन चलाते हैं। आए दिन इस तरह की घटना सामने आते रहती है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …