Home Featured करंट लगने से पंप मिस्त्री की मौत।
July 13, 2024

करंट लगने से पंप मिस्त्री की मौत।

दरभंगा : करंट लगने से एक अधेड़ की मौत हो गई। हादसा शनिवार अहलेसुबह बिरौल थाना क्षेत्र के मनोरभौराम पंचायत के कमार वन गांव के वार्ड नंबर आठ में हुई है।

Advertisement

मृतक स्वर्गीय रतिचंद्र यादव का पुत्र मोहन यादव (65) बताया जाता है। जो पंप मिस्त्री का कार्य करता है। पुत्र रंजन यादव ने बताया कि घर के बगल में शुक्रवार की रात वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान जेनरेटर का नंगा मेरे घर के ग्रिल से बांध दिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त तार में जेनरेटर के साथ बिजली का तोड़ भी जुड़ा था। शनिवार सुबह पांच बजे सोकर उठने के बाद मेरे पिता ने ज्योंहि घर के मुख्यद्वारा का ग्रिल खोला वे उसी से चिपक गये। हमलोगों की जबतक नजर पड़ी उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची बिरौल थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन के हवाले कर दिया है।

Advertisement
Share

Check Also

धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।

दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …