Home Featured पीड़ितों के सहयोग के लिए बिहार सरकार हमेशा तत्पर : विधायक।
July 13, 2024

पीड़ितों के सहयोग के लिए बिहार सरकार हमेशा तत्पर : विधायक।

दरभंगा: विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार एक ऐसा प्रदेश है, जहां सरकार आपदा पीड़ितों के सहयोग में हमेशा तत्पर रहती है और आपदा पीड़ितों को राहत राशि 24 घंटे के अंदर भुगतान की जा रही है। यह बिहार के कुशल नेतृत्वकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सफल निर्देशन में ही संभव हो रहा है। वे शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के जरिसो पंचायत अंतर्गत त्रिमुहानी गांव में कार्तिक कुमार की डूबकर हुई मौत को लेकर उनके माता रेणु कुमारी एवं सज्जनपुरा पंचायत के कन्हौली गांव में कल्याणी कुमारी के परिजन लालन पासवान को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपए का चेक प्रदान कर देने के बाद अपना विचार व्यक्त कर रहे थे। विधायक श्री चौधरी ने कहा पूर्ववर्ती सरकार में आपदा राहत कोष से राहत मिलना दूर की कौड़ी बना हुआ था। पीड़ित परिवार को सरकारी महकमे का चक्कर लगाते चप्पल घिस जाते थे। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता संभालने के साथ ही कहा था सरकारी खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है और इसके अनुरूप न केवल मृतक को मुआवजा बल्कि किसानों को बाढ, सुखाड़ एवं ओलावृष्टि से प्रभावित फसल का मुआवजा किसानों त्वरित भुगतान किया जा रहा है। जिसमें कोई जाति वर्ग या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा रहा है। पीड़ित का कोई जाति या धर्म नहीं होता है। और पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने पीड़ित दोनों परिवारों को विशेष हिदायत देते हुए कहा कि बहुत लोग राशि दिलाने के नाम पर घुस की मांग करेंगे लेकिन किसी को भी एक पैसा नहीं देना है यह राशि मुख्यमंत्री ने आपके परिवार को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी कार्य में ही उपयोग करने के लिए दिया है। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद राय, पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार, पप्पू सिंह, अभय कुमार झा उर्फ सत्तो, गंगा पासवान, सुशील पासवान, जितेंद्र पासवान, नारायण मंडल आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

बस मालिक ने सरपंच पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप।

दरभंगा:  झिलमिल बस ट्रेवल्स के मालिक जितेंद्र कुमार ने डीएम को आवेदन देकर प्रखंड के नवादा …