फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले में दो युवकों पर एफआईआर।
दरभंगा: दरभंगा में मुहर्रम की पहली तारीख पर मिट्टी के रस्म के दौरान निकाले गए जुलूस के दौरान कथित रूप से फिलिस्तीनी झंडा लहराने के मामले में शनिवार को नगर थाने की पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें पुरानी मुंसफी मोहल्ला निवासी मो. शाहिद व सेनापथ मोहल्ले के रहने वाले मो. इब्राहिम को आरोपित बनाया गया है।
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को शुक्रवार को फिलिस्तीनी झंडा लहराने का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली तो उन्होंने सदर एसडीपीओ अमित कुमार को नगर थाना क्षेत्र के मिलान चौक के पास जाकर छानबीन करने का निर्देश दिया। मामले की तहकीकात करने के बाद नगर थाने में सनहा दर्ज करवाया गया था।
इसके बाद एएसआई महेश कुमार पासवान को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया। श्री पासवान की जांच रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को नगर थाने में दोनों आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। पुलिस दोनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि मुहर्रम की पहली पर मिट्टी लाने के दौरान फिलिस्तीन का टी-शर्ट पहने वहां का झंडा फहराने का वीडियो वायरल हुआ था। दरभंगा जिला मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी और झंडे को जब्त कर लिया था। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष ने सख्त हिदायत दी कि ऐसा कोई काम न करें, जिससे किसी को कोई दिक्कत हो।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …