अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा कादिराबाद बस डिपो, इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी बसों की मिलेगी सुविधा।
दरभंगा: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कादिराबाद बस डिपो को अत्याधुविक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गयी है। यह जानकारी रविवार को पथ परिवहन निगम, दरभंगा के रीजनल मैनेजर शंकर आनंद झा ने दी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कादिराबाद बस डिपो का कायाकल्प होने वाला है। दरभंगा व मिथिला के यात्रियों के लिए बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक एसी बसें, डीजल वाली सीएनजी बसें, सिटी बस सेवा आदि की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।
रीजनल मैनेजर श्री झा ने कहा कि नए साल से शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ने लगेंगी। दिसंबर तक पथ परिवहन निगम, दरभंगा के कादिराबाद डिपो को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया जाएगा। पीएम बस सेवा के अंतर्गत दरभंगा सहित प्रदेश के कई शहरों में सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक बसें दी जाएंगी। बीते दिनों मंत्रिमंडल की बैठक में वर्ष 2024-25 में पूर्व से पारित बस सेवा योजना के लिए 1032 करोड़ 81 लाख रुपए का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। बस खरीदने के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। दिसंबर से ये बसें दरभंगा के कादिराबाद बस डिपो में पहुंचने लगेंगी।
श्री झा ने बताया कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के तहत दरभंगा से बेहतरीन इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। परिवहन विभाग में स्मार्ट कार्ड नहीं होने से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर भी विभाग गंभीरता से सोच रहा है। स्मार्ट कार्ड बनाने वाली एजेंसी को भी तैयार किया जा रहा है। इससे लोगों को समय पर ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी मिल सकेगा। कादिराबाद बस डिपो के विकास को लेकर रविवार को कार्यालय में रीजनल मैनेजर श्री झा ने कर्मियों के साथ बैठक भी की।
श्री झा ने कहा कि कादिराबाद बस डिपो में नया बस टर्मिनल, प्रशासनिक भवन, वर्कशॉप, मेंटेनेंस पिट, वॉशिंग रैंप, बस पार्किंग एरिया, वेटिंग रूम, महिला शौचालय और स्वच्छ जल की व्यवस्था यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से शहर में यात्रियों की सुविधा के लिए सिटी बस सेवा शुरू की जाएगी। सीएनजी बसें भी शहर व जिला के सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …