ग्रामीण एसपी ने मुहर्रम को लेकर नेहरा थाना परिसर में की शांति समिति की बैठक।
दरभंगा: ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्रा ने 17 जुलाई को होने वाले मुहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए नेहरा थाना पर शांति समिति का बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने जुलूस में डीजे पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध लगाने, ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए अनिवार्य रूप से अनुमति लेने, जुलूस अनुज्ञप्ति में उल्लिखित शर्तों का अनुपालन करने, जुलूस व अखाड़ा के दौरान तलवार, भाला, फरसा जैसे तेज धारदार हथियारों पर पूर्णत: प्रतिबंध आदि पर दिशा-निर्देश दिए। साथ ही निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालने की हिदायत दी। उन्होंने किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। बैठक में थानाध्यक्ष नेहरा, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल थे।

MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …