22 जुलाई को होगा जॉब कैम्प का आयोजन।
दरभंगा: अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा के नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से आगामी सोमवार 22 जुलाई 2024 को रामनगर आईटीआई के निकट संयुक्त श्रम भवन के कार्यालय परिसर में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैम्प में 43 पदों पर साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थियों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से 42 वर्ष निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी। नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 12,000/- रुपये से 16,000/- रुपये प्रतिमाह के साथ-साथ पीएफ एवं ईएसआई दिया जाएगा। नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को दरभंगा में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी उक्त मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावें। उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने लहेरियासराय थाना का किया औचक निरीक्षण।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बुधवार को लहेरियासराय थाना का औचक नि…