Home Featured 22 जुलाई को होगा जॉब कैम्प का आयोजन।
July 16, 2024

22 जुलाई को होगा जॉब कैम्प का आयोजन।

दरभंगा: अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा के नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से आगामी सोमवार 22 जुलाई 2024 को रामनगर आईटीआई के निकट संयुक्त श्रम भवन के कार्यालय परिसर में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैम्प में 43 पदों पर साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थियों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से 42 वर्ष निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी। नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 12,000/- रुपये से 16,000/- रुपये प्रतिमाह के साथ-साथ पीएफ एवं ईएसआई दिया जाएगा। नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को दरभंगा में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी उक्त मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावें। उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है।

Share

Check Also

वरीय पुलिस अधीक्षक ने लहेरियासराय थाना का किया औचक निरीक्षण।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बुधवार को लहेरियासराय थाना का औचक नि…