ससुराल वालों से कैद से भागकर उड़ीसा से दरभंगा पहुंची युवती, थाने में दर्ज कराई शिकायत।
दरभंगा: दरभंगा की युवती को शादी के बाद उड़ीसा ले जाकर पहले तो उसके साथ मारपीट और फिर घर मे बंद कर देने का मामला सामने आया। हालांकि युवती किसी तरह मौका मिलते ही कैद से भागकर दरभंगा पहुंच गई और फिर सारा मामला सामने आया।।
दरअसल, उड़ीसा के केंदुझार जिला के बमबारी थाना श्रेत्र के काली माटी से ससुराल वालों के कैद से भाग कर पूजा कुमारी अपने मायके दरभंगा जिले सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के सनहपुर आ गई। उसने अपने पति एपीएम थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के श्रीपुर निवासी जटेजा भगत, सहित सुनील भगत, रेनू भगत, अविनाश भगत के खिलाफ सिंहवाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
बताया जाता है कि सनहपुर निवासी उदय चंद्र भगत की पुत्री पूजा कुमारी ने कहा है कि वर्ष 2018 में उसकी शादी जटेजा भगत से हुई थी। इसके बाद वह उड़ीसा के काली माटी में अपने पति सहित ससुराल वालों के साथ रहने लगी। शादी के कुछ दिन के बाद ही पति सहित ससुराल के अन्य लोग पांच लाख रुपया एवं एक बाइक दहेज में मांग कर लाने की बात कहने लगे। मांग पूरी नहीं कर सकते तो पूजा कुमारी के साथ मारपीट होने लगी। जब वह वहां की पुलिस थाने में जाने लगी तो उसे घर में ही बंदी बना लिया गया। मौका पाकर 13 जुलाई को पूजा जैसे तैसे भाग कर मायके आ गई। उसने पुलिस को बताया है कि उसके ससुराल वाले उसके पिता एवं भाई के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया था। जिसमें न्यायालय ने उन्हें बड़ी कर दिया। उसने बताया है कि उसके ससुराल के लोग उसकी हत्या भी करवा सकते हैं।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने लहेरियासराय थाना का किया औचक निरीक्षण।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बुधवार को लहेरियासराय थाना का औचक नि…