घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात की चोरी।
दरभंगा: सकतपुर थाना क्षेत्र में इस माह 6 जगहों पर हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस खुलासा कर भी नही पाई कि मंगलवार की रात दादपट्टी गांव में विद्यानंद यादव के घर से चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली। थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है।चोरी की घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित विद्यानंद यादव ने बताया कि घर में रात में सोए हुए थे। चोरों ने बगल वाले कमरे का ताला तोड़कर घर में रखी अलमारी को तोड़कर एक मंगलसूत्र, कान टांप्स, हाथ का कंगन और पायल की चोरी कर ली।बगल के कमरा से आवाज आने पर जब घर को खुलकर बाहर आया तो देखा चोर भाग रहा और उसके हाथ में हथियार होने के कारण कोई भी प्रतिक्रिया नहीं की। मालूम हो कि इससे पूर्व बैंका पंचायत अंतर्गत मदरिया और दादपट्टी गांव में छह घरों में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने लहेरियासराय थाना का किया औचक निरीक्षण।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बुधवार को लहेरियासराय थाना का औचक नि…