परीक्षा में चोरी के आरोप को लेकर परीक्षा केंद्र पर जमकर हुआ बवाल।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: बीपीएससी शिक्षक पात्रता परीक्षा टीआरई 3 की परीक्षा के दौरान शहर के बीकेडी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ है। दरअसल, वीक्षक द्वारा एक हॉल में कुछ परीक्षार्थियों को टाइम खत्म होने के बाद भी बैठाकर उत्तर लिखवाने के आरोप को लेकर हुआ है। यह आरोप उक्त हॉल में मौजूद अन्य परीक्षार्थियों द्वारा ही लगाया गया है।
इसी आरोप को लेकर परीक्षार्थियों द्वारा चोरी के आरोपी एक छात्रा को पकड़ कर उसपर कारवाई की मांग की गई। आरोपी छात्रा द्वारा चीट खा लेने का लगाया गया, जिसका वीडियो होने का भी दावा किया गया है। पर आरोप है कि वीक्षकों द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई। इसी से आक्रोशित परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा किया और परीक्षा रद्द करने की मांग की।
घटना की सूचना पर सदर एसडीओ विकास कुमार एवं एसडीपीओ अमित कुमार भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित परीक्षार्थियों से बात की और फिर स्कूल प्रशासन से भी बात की।
अधिकारियों ने बताया कि उक्त हॉल में सीसीटीवी लगा हुआ है। जो भी आरोप लगे हैं, सीसीटीवी फुटेज देखने पर साफ हो जाएगा। इस फुटेज को देखने एवं मामले की जांच केलिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। साथ ही आरोप लगाने वाले परीक्षार्थी से लिखित शिकायत ले ली गई है। यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने आती है तो इसपर कारवाई की जाएगी।
अधिकारियों के जवाब से एक सवाल यह भी खड़ा होता है कि यदि मामला परीक्षा समाप्ति के समय का है तो क्या मामले को टालने की जगह उस समय के फुटेज को देख मामला साफ नहीं किया जा सकता था? बहरहाल जांच के नाम पर मामले को टालने की मंशा जो भी हो, पर इन दिनों परीक्षाओं में जिस प्रकार धांधली की खबरे आती है, उससे निश्चित रूप से इस टालमटोल पर कहीं न कहीं सवाल तो जरूर बनता है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…