Home Featured शोध के आंकड़े अब होंगे ऑनलाइन, कुलपति ने लॉन्च किया पोर्टल।
July 24, 2024

शोध के आंकड़े अब होंगे ऑनलाइन, कुलपति ने लॉन्च किया पोर्टल।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने बुधवार को शिक्षकों में शोध की गुणवत्ता और शोध के सामाजिक सरोकारों एवं चुनौतियों के मद्देनजर एपीआई पोर्टल को लॉन्च किया।

Advertisement

अपने आवासीय कार्यालय में कुलपति प्रो. चौधरी ने परफॉर्मेंस अप्रैसल सिस्टम के तहत विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी असिस्टेंट प्रोफेसर, ऐसोसिएट प्रोफेसर तथा प्रोफेसरों को इस पोर्टल पर अपने अनुसंधान से संबद्ध जानकारी अपलोड करने संबंधित निर्देश दिए। गौरतलब है कि शिक्षक अपने पिछले पांच वर्षों के शोध, प्रकाशन अथवा पुरस्कार व फेलोशिप से संबंधित आंकड़े इस पोर्टल पर जमा कर सकेंगे, जिससे समय- समय पर उनका अध्ययन और अवलोकन संभव हो सकेगा।

कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शिक्षकों के शोध कार्यों और अध्ययनों के संकलन से संबंधित यह पहला और महत्वपूर्ण प्रयास है। कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित ने कहा कि शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में यह सार्थक पहल है।

Advertisement

इस अवसर पर विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा, कुलानुशासक प्रो. अजय नाथ झा, आईक्यूएसी निदेशक डॉ. ज्या हैदर, वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. डीपी गुप्ता, प्रो. बीबीएल दास, डॉ. दिवाकर झा, उप कुलसचिव द्वितीय डॉ. दिव्या रानी हंसदा, आईटी सेल के गणेश पासवान, एसटी हसन, मुकुंद माधव, गौतम भारद्वाज, मो. जमाल आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…