फाइलेरिया उन्मूलन केलिए स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर महिला विचार मंच चलाएगी अभियान।
दरभंगा: सामाजिक संस्था महिला विचार मंच कई अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर आगामी 10 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक फाइलेरिया पखवाड़ा मनाने जा रही है। इसी को लेकर शनिवार को शहर के लहेरियासराय क्षेत्र स्थित पिरामल फाउंडेशन के कार्यालय परिसर में कई स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक आयोजित हई। बैठक में फाइलेरिया एवं टीवी बीमारी केलिए जागरूकता को लेकर चर्चा की गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला विचार मंच की प्रदेश संयोजक अर्पणा झा ने बताया कि फाइलेरिया पखवाड़े में जगह जगह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही साथ लोगों को निःशुल्क दवा भी खिलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है जिसे समय रहते रोकना संभव है। यह एक लाइलाज बीमारी है। किसी के शरीर मे फाइलेरिया रहने के 15 से 20 साल बाद भी उजागर होता है। इसका जांच हमेशा रात में ही किया जाता है। इसकी दवा साल में एक बार पांच सालों तक प्रत्येक व्यक्ति को अवश्य लेनी चाहिए।
पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन सश्रम कारावास, दस हजार रुपये अर्थदंड भी।
दरभंगा: व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदि देव की अदालत ने पत्नी की हत्या …