चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, 12 लाख के जेवरात एवं नगद की चोरी।
दरभंगा: शहर में चोरों का आतंक कायम है। ताजा मामले में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के न्यू बलभद्रपुर शिवसागर मोहल्ले में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों के सामान की चोरी कर ली। मामले को लेकर पीड़ित दिव्यानंद झा ने लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

इसमें उन्होंने कहा है कि वे लोग घर बंद कर 23 जुलाई को भोपाल गए हुए थे। जब 28 जुलाई को भोपाल से लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने इस बात की सूचना लहेरियासराय पुलिस को दी। पुलिस ने आकर छानबीन की। श्री झा ने बताया कि उनकी पत्नी के आठ लाख के जेवरात, मां के छह लाख के जेवरात व दो लाख नगद की चोरी की गई है।

थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर चोरों का पता लगाया जा रहा है।
भाजपा-जदयू के राज में मिथिला के तालाबों को भू-माफिया द्वारा भर कर बेच दिया गया : धीरेन्द्र झा।
दरभंगा: भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा-ज…