डीडीसी, डीआरडीए व सभी बीडीओ को नया मोबाइल नंबर आवंटित।
दरभंगा: डीएम राजीव रौशन ने बताया कि अब आम जनता को जिले के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ सभी बीडीओ को नए मोबाइल नम्बर से बात होगी। उन्होंने बताया कि डीडीसी दरभंगा को मोबाइल नम्बर 9031071442 आवंटित किया गया। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक को मोबाइल नम्बर 9031071443 आवंटित किया गया। इस नम्बर पर आम जनता संबंधित अधिकारी को अपना सुझाव, शिकायत या अन्य जानकारी दे सकते हैं। सभी बीडीओ को भी नया मोबाइल आवंटित किया गया। अलीनगर के बीडीओ को मोबाइल नम्बर 9031071445, बहादुरपुर के बीडीओ को 9031071446, बहेड़ी के बीडीओ को 9031071447, बेनीपुर के बीडीओ को 9031071448, बिरौल के बीडीओ को मोबाइल नम्बर 9031071449, दरभंगा सदर प्रखंड के बीडीओ को मोबाइल नम्बर 9031071450, गौड़ाबौराम के बीडीओ को 9031071451, घनश्यामपुर के बीडीओ को 9031071452, हनुमाननगर के बीडीओ को 9031071453, हायाघाट के बीडीओ को 9031071454, जाले के बीडीओ को 9031071456, केवटी के बीडीओ को 9031071457, किरतपुर के बीडीओ को 9031071458, कुशेश्वरस्थान के बीडीओ को 9031071459, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के बीडीओ को 9031071460, मनीगाछी के बीडीओ को मोबाइल नम्बर 9031071462, सिंहवाड़ा के बीडीओ को 9031071463 तथा तारडीह के बीडीओ को मोबाइल नम्बर 9031071464 आवंटित किया गया है।
निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम को लेकर बदला ट्रैफिक रूट, पार्किंग स्थल का हुआ चयन।
दरभंगा: शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कार्यक्रम विश्वविद्यालय थाना क्षेत्…