Home Featured बॉक्स फिटिंग एवं सर्विस कनेक्शन शिफ्टिंग के कारण बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति।
August 1, 2024

बॉक्स फिटिंग एवं सर्विस कनेक्शन शिफ्टिंग के कारण बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति।

दरभंगा: शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 केवी पंडासराय पावर सब स्टेशन से निकलने वाली जनरल फीडर में पंडासराय ब्रह्मस्थान स्थित ट्रांसफार्मर से निकलने वाले एलटी केबल में बॉक्स फिटिंग एवं सर्विस कनेक्शन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा।

Advertisement

इस कारण 200 केवी ब्रह्मस्थान ट्रांसफार्मर का लाइन बंद रहेगी। साथ ही ब्रह्मस्थान स्थित 315 केवीए ट्रांसफार्मर पर लोड दिया जाएगी। जिसके लिए इस बीच 1 घंटे के लिए जनरल फीडर बंद रहेगी। प्रभावित होने वाले क्षेत्र पंडासराय, केएम टैंक, लहरी टोला, खाजासराय, खराजपुर, हाजमा चौक, पालीराम चौक, गुदरी मार्केट शामिल है।

Share

Check Also

दरभंगा में बढ़ा बंदरों का आतंक, बंदरों के झुंड ने पुजारी को किया घायल।

दरभंगा: बंदरों के झुंड ने किलाघाट, शिव मंदिर के पुजारी संजय गिरी को बुरी तरह घायल कर दिया …