Home Featured फाइलेरिया से बचाव के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान।
August 4, 2024

फाइलेरिया से बचाव के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान।

दरभंगा: रविवार को दरभंगा शहर के वार्ड संख्या 15 में पीरामल फाउंडेशन और किशोरी नगर महिला स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में फाइलेरिया मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

Advertisement

इस दौरान सर्वजन दवा सेवन”कार्यक्रम को लेकर संवाद किया गया । इसमें फाइलेरिया बीमारी को लेकर चर्चा की गई। जिसमें, मादा क्यूलेक्स नाम के मच्छर के काटने से यह बीमारी होती है। पूरे शरीर में माइक्रो फाइलेरिया फैलने लगती है। इससे बचाव के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाता है। इसे गांव घर की भाषा में हाथी पांव एवं हाइड्रोसील जैसे गंभीर बीमारी उत्पन्न होती है। इस बीमारी से बचाव के लिए सर्वजन दवा सेवा कार्यक्रम सरकार के द्वारा चलाया जाता है जो की 10 अगस्त से 27 अगस्त तक निर्धारित है। महाविद्यालय एवं स्कूलों में 27 अगस्त से 29 अगस्त 2024 तक तीन दिवसीय बुथ लगाकर कैंपेन किया जाएगा। दरभंगा जिला अंतर्गत डीईसी टैबलेट, एल्बेंडाजोल एवं आईभरमेटीन टेबलेट खिलाया जाएगा। सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के अंतर्गत 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती माताएं, एवं गंभीर रोग से ग्रसित लोग ये दवा सेवन नहीं करेंगे।

Advertisement

इस दौरान पिरामल फाऊंडेशन से चंद्रेश कुमार कर्ण के द्वारा इन विषयों पर उन्मुखीकरण एवं जागरूकता संवाद किया गया। इसके साथ ही शपथ कार्यक्रम एवं रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।

मौके पर किशोरी नगर महिला स्वावलंबी सहकारी समिति की अध्यक्ष अनिता कुमारी, रेणु देवी, अंजली कुमारी, मीना देवी, मुन्नी देवी, सोना देवी, बिना देवी आदि उपस्थित रही।

Advertisement
Share

Check Also

डीएमसीएच के स्त्री रोग विशेषज्ञों की सोसायटी ने निकाला जुलुस।

दरभंगा: दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के प्रसूति एवं स्री रोग विशेषज्ञों के सोसायटी …