जिप उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई अरुणा झा।
दरभंगा: निर्विरोध चुनी जाने के बाद जिप उपाध्यक्ष अरुणा झा ने अपनी जीत का श्रेय सभी जिप सदस्यों और वर्तमान जिप अध्यक्ष सीता देवी को दिया है। उन्होंने कहा कि अब जिला परिषद से भ्रष्टाचार का समापन हो गया है। अब किसी पार्षद के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। वहीं, जिप सदस्य धीरेन्द्र मिश्र और स्वतंत्र कुमार झा उर्फ सागर नवदिया ने कहा कि यह सत्य की जीत और झूठ व अहंकार की हार है।
पूर्व डीजी होमगार्ड और जनसुराज के वरीय नेता आरके मिश्रा ने कहा कि अध्यक्ष पद पर पिछले दिनों जीत हासिल करने वाली सीता देवी और आज उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीतने वाली अरुणा देवी उनकी पार्टी की उम्मीदवार हैं। आज की जीत जिले में जनसुराज का पहला कदम है आगे और कुछ नया होगा। साथ ही आगामी बिहार विस के चुनाव में उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लडेगी और जीतेगी। वहीं अविश्वास प्रस्ताव के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित मतदान में पूर्व उपाध्यक्ष ललिता झा ने भाग नहीं लिया।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…