समाप्त हुई जूनियर डाक्टरों की हड़ताल, ओपीडी में इलाज शुरू।
दरभंगा: कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में डीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की चल रही हड़ताल गुरुवार को 7वें दिन पूरी तरह से समाप्त हो गई। इससे पहले मंगलवार की रात 10 बजे से जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी, आईसीयू, ट्रामा सेंटर में काम पर लौट आए थे। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, डीएमसीएच प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी में इलाज शुरू कर दिया है। जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिली। गुरुवार को ओपीडी खुलने के बाद 1752 मरीजों ने अस्पताल के मेडिसिन, शिशु, स्किन, ऑर्थो, सर्जरी समेत आदि विभागों में अपना इलाज कराया। जूनियर डॉक्टर अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल पर थे। इस दौरान ओपीडी आदि सभी सेवाएं ठप कर दी गई थीं। अब हड़ताल समाप्त होने से ओपीडी समेत सभी विभागों में इलाज पहले की ही तरह शुरू हो गया है। डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ घनश्याम शर्मा ने बताया कि हम लोगों ने हड़ताल वापस ले ली है। डीएमसीएच के ओपीडी से इलाज कराकर लौटते मरीज।
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…