Home Featured लो कॉस्ट आरओबी का निर्माण कार्य अधर में लटकने पर पूर्व महापौर ने उठाया सवाल।
4 weeks ago

लो कॉस्ट आरओबी का निर्माण कार्य अधर में लटकने पर पूर्व महापौर ने उठाया सवाल।

दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा के पूर्व महापौर व राजद नेता ओमप्रकाश खेड़िया उर्फ मिट्ठू खेड़िया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आरओबी निर्माण करना अति आवश्यक है जो जनहित में है लेकिन सभी फुटपाथ दुकानदारों को लेकर ओमप्रकाश खेडिया ने बयान देते हुए कहा कि नगर निगम के जितने भी आवंटित दुकानदार हैं उनको लेकर मीडिया के माध्यम से सरकार से मैं अनुरोध करूंगा कि जितने भी दुकान को तोड़ा जा रहा है। यथाशीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए ताकि दुकानदारों को भुखमरी की स्थिति नहीं हो। राजद नेता ने बयान देते हुए कहा विकास कार्य में कोई बाधा ना आए। वे जिला प्रशासन को याद दिलाना चाहते हैं कि इससे लगभग दो वर्ष पूर्व जिस लो कॉस्ट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य का दरभंगा के सांसद द्वारा शिलान्यास किया गया था जिसका लहेरियासराय माल गोदाम पर निर्माण होना था वह आज तक अधूरा पड़ा हुआ है।

Advertisement

अभी चट्टी रेलवे गुमती पर आरओबी बनने के कारण जाम की समस्या बहुत बढ़ गयी है। यदि लो कॉस्ट आरओबी बन गया होता तो जनता को काफी राहत मिलती। जिलाधिकारी से कहना चाहूँगा कि जल्द से जल्द इस लो कॉस्ट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए ताकि फिलहाल जाम की समस्या दूर हो सके और आम जनों को कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Advertisement
Share

Check Also

जिला दुर्गा पूजा समन्वय समिति की बैठक आयोजित।

दरभंगा: जिला दुर्गा पूजा समन्वय समिति और सार्वजनिक दुर्जा पूजा समितियों की बैठक रविवार को …