जिला के आठ थानों के बदले गए थानाध्यक्ष।
दरभंगा: एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने आठ थानों की कमान नए थाना अध्यक्षों को दी है। तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार को बिशनपुर, सोनकी थानाध्यक्ष रुदल कुमार को हायाघाट, बाजितपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार -2 को सिमरी एवं शुभंकरपुर टाउन ओपी के प्रभारी धर्मेंद्र हसदा को रैयाम थाना की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा दरोगा बसंत कुमार को सोनकी थानाध्यक्ष एवं दरोगा अंकित कुमार को तिलकेश्वर और मुकेश कुमार को वाजितपुर थाना की कमान सौंपी है।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…