एनएसएस के रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति : डॉ० चौरसिया।
दरभंगा: लनामिवि के एनएसएस समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया की अध्यक्षता में विवि अंतर्गत सभी चार जिलों के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक सोमवार को हुई। बैठक में गत माह में आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ आगामी कार्ययोजनाओं पर विचार किया गया। बैठक में आगामी महीनों में एनएसएस के कार्यक्रमों में स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा, फाइलेरिया, कैंसर, रक्तदान जागरूकता, पौधरोपण एवं शिक्षादान पर प्रमुखता से कार्य किए जाने को लेकर सहमति बनी। वर्तमान सत्र में प्रत्येक इकाई में कुल सौ स्वयंसेवकों के नामांकन को सुनिश्चित करने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही कुलपति के आदेश पर एनएसएस पदाधिकारी नियुक्त किए जाने तथा नरेंद्रपुर, कोलकाता स्थित रामकृष्ण आश्रम में आवासीय प्रशिक्षण देने के साथ सशक्त स्वयंसेवक के रूप में विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई को और बेहतर बनाये जाने के लिए अपेक्षित कार्य पर सदस्यों ने विचार रखे। डॉ. चौरसिया ने बताया कि कॉलेजों में प्रत्येक माह समीक्षा एवं कार्ययोजना बैठक के अलावा इकाई स्तर पर सलाहकार समिति का गठन करने और वर्ष में दो बार बैठक किए जाने पर चर्चा की गई। वर्ष 2024 के अंत तक गोद लिए गए गांव अथवा मोहल्लों में 50 स्वयंसेवकों के विशेष शिविर आयोजित करने पर भी विशेष बल दिया जाएगा। बैठक में डॉ. सत्येंद्र कुमार झा, डॉ. सुबोध चंद्र यादव, कुमार नरेंद्र नीरज, डॉ. अविनाश कुमार, विपिन कुमार राम, डॉ. विक्रम कुमार, डॉ. संतोष कुमार उपस्थित थे। डॉ. सहर अफरोज, डॉ. रविंद्र कुमार मुरारी, रामागर प्रसाद, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. लक्ष्मण यादव, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. सोनी शर्मा आदि ऑनलाइन शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के कार्यालय कर्मी अमित कुमार झा ने किया।
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…