नौकरी देने के नाम पर 68 हजार रूपये की ठगी।
दरभंगा: नौकरी देने के नाम पर 68 हजार रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर साइबर थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।
बेंता थाना क्षेत्र के शाहगंज के रहने वाले नंद किशोर ने साइबर थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर टाटा कंसलटेंसी नामक एप्प पर कम्पनी का कर्मचारी के रूप में नौकरी का आफर दिया गया। जिसमें टास्क पूरा करने पर कम्पनी के द्वारा पीड़ित के खाते पर रुपये को भेज दिया जाएगा। इस दौरान टास्क पूरा करने पर पीड़ित के खाते पर 13 हजार 140 रुपया भेज दिया। इसके बाद 15 टास्क पूरा करने की बात कहकर स्थायी कर्मचारी बनाने का झांसा दिया गया। इसके बाद पीड़ित ने झांसे में आकर अपने खाते से 49 हजार 630 रुपये भेज दिया। इस तरह से पीड़ित से कुल 68 हजार 630 रुपये की ठगी कर लिया गया। जब पीड़ित की साइबर ठगी का शिकार हो गया तो उन्होंने लिखित शिकायत साइबर थाना में की है।
डीएमसीएच के स्त्री रोग विशेषज्ञों की सोसायटी ने निकाला जुलुस।
दरभंगा: दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के प्रसूति एवं स्री रोग विशेषज्ञों के सोसायटी …