Home Featured नौकरी देने के नाम पर 68 हजार रूपये की ठगी।
2 weeks ago

नौकरी देने के नाम पर 68 हजार रूपये की ठगी।

दरभंगा: नौकरी देने के नाम पर 68 हजार रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर साइबर थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।

Advertisement

बेंता थाना क्षेत्र के शाहगंज के रहने वाले नंद किशोर ने साइबर थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर टाटा कंसलटेंसी नामक एप्प पर कम्पनी का कर्मचारी के रूप में नौकरी का आफर दिया गया। जिसमें टास्क पूरा करने पर कम्पनी के द्वारा पीड़ित के खाते पर रुपये को भेज दिया जाएगा। इस दौरान टास्क पूरा करने पर पीड़ित के खाते पर 13 हजार 140 रुपया भेज दिया। इसके बाद 15 टास्क पूरा करने की बात कहकर स्थायी कर्मचारी बनाने का झांसा दिया गया। इसके बाद पीड़ित ने झांसे में आकर अपने खाते से 49 हजार 630 रुपये भेज दिया। इस तरह से पीड़ित से कुल 68 हजार 630 रुपये की ठगी कर लिया गया। जब पीड़ित की साइबर ठगी का शिकार हो गया तो उन्होंने लिखित शिकायत साइबर थाना में की है।

Advertisement
Share

Check Also

डीएमसीएच के स्त्री रोग विशेषज्ञों की सोसायटी ने निकाला जुलुस।

दरभंगा: दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के प्रसूति एवं स्री रोग विशेषज्ञों के सोसायटी …