खेल कोटा से सीधे नियुक्त हुई महिला सब इंस्पेक्टर को लहेरियासराय थानाध्यक्ष ने किया सम्मानित।
दरभंगा: बिहार सरकार ने खिलाड़ियों केलिए मेडल लाओ नौकरी पाओ स्कीम शुरू की है। इसको लेकर बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली 2023 बनायी गयी है। इसके तहत राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में मेडल पानेवाले खिलाड़ियों को सीधे नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को बिना किसी परीक्षा अथवा टेस्ट के नौकरी दी जाती है।
बिहार में कुल 81 खिलाड़ियों को नौकरी दी गयी है, जिसमें 25 खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति पुलिस विभाग में दी गयी है।
इसी योजना के तहत सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित दो महिला खिलाड़ी मंगलवार को दरभंगा पहुंची। नालंदा जिले की रहने वाली श्वेता शाही और धर्मशीला कुमारी ने मंगलवार की शाम लहेरियासराय थाना परिसर पहुंच थानाध्यक्ष दीपक कुमार से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि दीपक कुमार नालन्दा में अपने पदस्थापना के दौरान उनका हौसला बढ़ाते रहे थे। श्वेता शाही की पोस्टिंग बेतिया में जबकि धर्मशीला कुमारी की पोस्टिंग दरभंगा में हुई है।
लहेरियासराय थाना पहुंचने पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया तथा सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
बताते चलें कि दोनों चयनित एसआई रग्बी की खिलाड़ी रही हैं तथा कई मैडल भी प्राप्त कर चुकी हैं। दोनों ने इस स्कीम केलिए बिहार सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही समाज एवं लड़कियों के परिवार से अपील करते हुए कहा कि लड़कियां यदि खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ती हैं तो सभी उनका सप्पोर्ट करें। लड़कियां हर क्षेत्र में सफल हो सकती हैं और अपने परिवार का नाम रौशन कर सकती हैं।
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…