सामूहिक दुष्कर्म के जुर्म में तीन दोषियों को उम्रकैद एवं अर्थदंड की सजा।
दरभंगा: सिविल कोर्ट में पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रोतिमा परिहार की अदालत ने मंगलवार को एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के जुर्म में हायाघाट थाने के मनोरथा गांव के माया शंकर लालदेव उर्फ होरिल, अंकेश लालदेव व छोटे लालदेव को सश्रम आजीवन कारावास और 30-30 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अदालत ने पीड़िता को 10 लाख रुपए के मुआवजा के भुगतान करने का आदेश दिया है। यह राशि दरभंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार देगी।
स्पेशल लोक अभियोजक विजय कुमार पराजित ने बताया कि 2 मार्च 2020 पीड़िता बहेड़ी थाने के एक गांव में अपनी मां के ननिहाल में शादी समारोह में गई थी। वहां ये तीनों आरोपी भी शादी समारोह में भाग लेने गए थे। रात 10 बजे में वह पेशाब करने के लिए एकांत में गई थी तो तीनों अभियुक्तों ने अगवा कर मोटरसाइकिल से जंगल में ले गया और चाकू का भय दिखाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता कहती रही कि आप लोग रिश्ते में हमारे नाना लगते हैं। फिर भी अभियुक्त दुष्कर्म करता रहा। परिजनों की ओर से खोजबीन किए जाने पर वह बेहोश मिली।
पीड़िता को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। होश आने पर पीड़िता ने सारी बात बताई। इस घटना की जानकारी मिलने पर प्राइवेट अस्पताल प्रशासन ने पीड़िता को निकाल दिया। उसे वापस शादी समारोह स्थल पर लाया गया, जहां पीड़िता ने अभियुक्तों की पहचान की। बहेड़ी थाना पुलिस को बुलाकर दुष्कर्मियों को सुपुर्द कर दिया गया।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…