नशा के विरुद्ध जारी है लहेरियासराय थानाध्यक्ष का अभियान, भारी मात्रा में प्रतिबंधित सीरप के साथ युवक गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: नशा एवं नशेड़ियों के विरुद्ध लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा शुरू किये गए अभियान ऑपरेशन टेबलेट को लोगों की काफी सराहना मिली थी। उसी अभियान को आगे बढाते हुए लहेरियासराय थाना को एक और बड़ी सफलता मिली है।

लहेरियासराय थानाध्यक्ष ने नारकोटिक्स ड्रग भारी मात्रा में बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के केदराबाद निवासी सुरेश साह का पुत्र गणेश साह है। उसे गुप्त सूचना के आधार पर देर रात करमगंज रोड से पकड़ा गया।

उसके पास से 100 एमएल का 218 बोतल कोरेक्स का जो नारकोटिक्स ड्रग्स के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जब्त किया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …