Home Featured मांगों को लेकर लहेरियासराय टावर चौक से चट्टी चौक तक की दुकानें रहेगी बंद।
August 28, 2024

मांगों को लेकर लहेरियासराय टावर चौक से चट्टी चौक तक की दुकानें रहेगी बंद।

दरभंगा: नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट की ओर से बीके रोड लहेरियासराय के लहेरियासराय टावर चौक से चट्टी चौक तक की दुकानें आज बंद रहेगी। दुकानों को हटाने की नगर निगम की योजना, किराया वृद्धि के विरोध एवं बी के रोड विस्थापित दुकानदारों को पहले पुन: स्थापित करों, दुकान के पीछे केसरे हिंद जमीन 3 बीघा की मापी व अतिक्रमण को खाली कराओ की मांग को लेकर सैकड़ों पीड़ित दुकानदारों के साथ नगर निगम प्रशासन की ओर से दुकानदारों की मांग पूरी करों पूरी करों मांगों को लेकर बुधवार की शाम कैंडिल मार्च किया गया। वहीं कल यानी गुरुवार को बी के रोड बाजार बंद रहेगी। बंद रहेगी, नारों के साथ दुर्गा मन्दिर चट्टी चौक से मशाल जुलूस निकली जो लहेरियासराय टावर पर जाकर समाप्त हुई। इस को लेकर 29 अगस्त को सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रकट करें। फूल बाबू चौधरी, गिरीजानंद झा, दीपक जयसवाल, प्रभाकर सिंह, पिंकी झा, शंकर तिवारी, नरसिंह यादव, शंकर चौधरी, सुमन गुप्ता, मनोज चौधरी, प्रवीण झा, मो.आशिक, मो. ओवैस, मो. लाल, बिकाऊ चौधरी, चिरंजीव चौधरी, मो .नन्हें और अशोक नायक प्रमुख रूप से थे।

Advertisement
Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …