बिना पुनर्स्थापित किए विस्थापित किये जाने के विरोध में बंद रही टावर से चट्टी चौक की दुकानें।
दरभंगा: लहेरियासराय चट्टी रेलवे गुमती पर ओवरब्रिज का निर्माण अटकने की संभावना नजर आने लगी है। दरअसल निर्माण कार्य को लेकर सड़क किनारे बने नगर निगम की दुकानें तोड़े जाने का आदेश नगर निगम द्वारा निर्गत किया जा चुका है। पर इसका विरोध स्थानीय व्यवसायियों ने शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में गुरुवार को दरभंगा नगर निगम व्यवसायी महासंघ के आह्वान पर लहेरियासराय टॉवर से चट्टी रेलवे गुमती तक की सारी दुकानें गुरुवार को पूरे दिन बंद रहीं। संघ के अध्यक्ष अशोक नायक के नेतृत्व में व्यवसायियों ने धरना प्रदर्शन किया तथा घूम घूम कर एक एक दुकान को बंद कराया।
संघ के अध्यक्ष अशोक नायक ने बताया कि नगर निगम साजिश के तहत बिना नोटिस दुकानों को तोड़ने का आदेश दे चुकी है। पर उन्हें तोड़े जाने से पहले दुकानदारों को पुनर्स्थापित किया जाए।
इसके अलावा उन्होंने बीके रोड स्थित दुकान के पीछे केसरे हिन्द जमीन तीन बीघा छह धुर 91 धुरकी की नापी, अतिक्रमण को खाली कराने व बाजार भवन निर्माण कराने की भी मांग की।
महासंघ के अध्यक्ष अशोक नायक ने कहा कि दुकानदार लगातार अपनी मांगों को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं परन्तु अभी तक निदान का कोई रास्ता नहीं निकाला गया है।
इन मांगों के समर्थन में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी। इसमें फल व सब्जी विक्रेता भी शामिल थे। दुकानदारों ने समाहरणालय तक जुलूस निकाला।
प्रदर्शन में अमरजीत कुमार, फूल बाबू चौधरी, देवेंद्र झा, गिरिजानंद झा, दीपक जायसवाल, प्रभाकर सिंह, पिंकी झा, अशोक चौधरी, प्रभाकर झा, शंकर तिवारी, नरसिंह यादव, शंकर चौधरी, पप्पू राय, सुमन गुप्ता, मनोज चौधरी, प्रवीण झा, मृत्युंजय झा, मो. आशिक, मो. ओवैस, मो. लाल, बिकाऊ चौधरी, चिरंजीव चौधरी, मो. नन्हे, पंकज सोनी, पंकज झा, राम बालक, श्रवण चौधरी, सुनील झा, शंभू ठाकुर आदि शामिल थे।
डीएमसीएच के स्त्री रोग विशेषज्ञों की सोसायटी ने निकाला जुलुस।
दरभंगा: दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के प्रसूति एवं स्री रोग विशेषज्ञों के सोसायटी …