Home Featured बिना पुनर्स्थापित किए विस्थापित किये जाने के विरोध में बंद रही टावर से चट्टी चौक की दुकानें।
2 weeks ago

बिना पुनर्स्थापित किए विस्थापित किये जाने के विरोध में बंद रही टावर से चट्टी चौक की दुकानें।

दरभंगा: लहेरियासराय चट्टी रेलवे गुमती पर ओवरब्रिज का निर्माण अटकने की संभावना नजर आने लगी है। दरअसल निर्माण कार्य को लेकर सड़क किनारे बने नगर निगम की दुकानें तोड़े जाने का आदेश नगर निगम द्वारा निर्गत किया जा चुका है। पर इसका विरोध स्थानीय व्यवसायियों ने शुरू कर दिया है।

Advertisement

इसी कड़ी में गुरुवार को दरभंगा नगर निगम व्यवसायी महासंघ के आह्वान पर लहेरियासराय टॉवर से चट्टी रेलवे गुमती तक की सारी दुकानें गुरुवार को पूरे दिन बंद रहीं। संघ के अध्यक्ष अशोक नायक के नेतृत्व में व्यवसायियों ने धरना प्रदर्शन किया तथा घूम घूम कर एक एक दुकान को बंद कराया।

Advertisement

संघ के अध्यक्ष अशोक नायक ने बताया कि नगर निगम साजिश के तहत बिना नोटिस दुकानों को तोड़ने का आदेश दे चुकी है। पर उन्हें तोड़े जाने से पहले दुकानदारों को पुनर्स्थापित किया जाए।

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने बीके रोड स्थित दुकान के पीछे केसरे हिन्द जमीन तीन बीघा छह धुर 91 धुरकी की नापी, अतिक्रमण को खाली कराने व बाजार भवन निर्माण कराने की भी मांग की।

Advertisement

महासंघ के अध्यक्ष अशोक नायक ने कहा कि दुकानदार लगातार अपनी मांगों को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं परन्तु अभी तक निदान का कोई रास्ता नहीं निकाला गया है।

इन मांगों के समर्थन में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी। इसमें फल व सब्जी विक्रेता भी शामिल थे। दुकानदारों ने समाहरणालय तक जुलूस निकाला।

Advertisement

प्रदर्शन में अमरजीत कुमार, फूल बाबू चौधरी, देवेंद्र झा, गिरिजानंद झा, दीपक जायसवाल, प्रभाकर सिंह, पिंकी झा, अशोक चौधरी, प्रभाकर झा, शंकर तिवारी, नरसिंह यादव, शंकर चौधरी, पप्पू राय, सुमन गुप्ता, मनोज चौधरी, प्रवीण झा, मृत्युंजय झा, मो. आशिक, मो. ओवैस, मो. लाल, बिकाऊ चौधरी, चिरंजीव चौधरी, मो. नन्हे, पंकज सोनी, पंकज झा, राम बालक, श्रवण चौधरी, सुनील झा, शंभू ठाकुर आदि शामिल थे।

Share

Check Also

डीएमसीएच के स्त्री रोग विशेषज्ञों की सोसायटी ने निकाला जुलुस।

दरभंगा: दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के प्रसूति एवं स्री रोग विशेषज्ञों के सोसायटी …