लोक अदालत को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने की बैठक।
दरभंगा: राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए ग्राम कचहरी में लंबित शमनीय आपराधिक मामलों के निष्पादन हेतु पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने समीक्षात्मक बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत के कुछ दिन ही शेष है। इसलिए सभी ग्राम कचहरियों को तत्परता से कार्य करने की आवश्यकता है।
बैठक में बीपीआरओ ने अब तक कृत कार्य से जिला एवं सत्र न्यायाधीश को अवगत कराया। मौके पर पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत में उत्कृष्ट कार्य करने पर कुशेश्वरस्थान एवं गौड़ाबौराम के बीपीआरओ को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि सभी बीपीआरओ बेहतर कार्य कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि सभी बीपीआरओ से पिछले लोक अदालत से बेहतर परिणाम देने की अपेक्षित है। ज्ञात हो कि 14 सितंबर 2024 को दरभंगा, बेनीपुर एवं बिरौल न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुनिश्चित है।
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रखंडों के बीपीआरओ मौजूद थे।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…