बस मालिक ने सरपंच पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप।
दरभंगा: झिलमिल बस ट्रेवल्स के मालिक जितेंद्र कुमार ने डीएम को आवेदन देकर प्रखंड के नवादा पंचायत के सरपंच रमाकांत यादव एवं अन्य पर रंगदारी मांगने, मारपीट करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि मैं दिल्ली रोहिणी सेक्टर 25 में रहता हूं। उनका यूपी 15डीटी 7909 नंबर की गाड़ी जो कुशेश्वरस्थान से भाया बेनीपुर होते हुए दिल्ली तक जाती है, उससे बेनीपुर घोंघिया निवासी रमाकांत यादव व कन्हैया यादव ने रंगदारी मांगते हुए बस की हवा निकाल दी और मारपीट की। उन्होंने इस आशा की सूचना एसएसपी, बेनीपुर सीडीपीओ एवं बहेड़ा थाना को भी देते हुए न्यय की गुहार लगाई है। वहीं सरपंच रमाकांत यादव का कहना है कि दोनों के बीच साला-बहनोई का संबंध है और आपसी लेनदेन का मामला है। उक्त बस का मै भी हिस्सेदार हूं। बस खरीद के दौरान उन्हें 8 लाख रुपया दिया था। उसी का एग्रीमेंट बनाने को कहा तो वह बेवजह हम पर रंगदारी, मारपीट करने का आरोप लगा रहा है।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…