Home Featured बस मालिक ने सरपंच पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप।
September 6, 2024

बस मालिक ने सरपंच पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप।

दरभंगा:  झिलमिल बस ट्रेवल्स के मालिक जितेंद्र कुमार ने डीएम को आवेदन देकर प्रखंड के नवादा पंचायत के सरपंच रमाकांत यादव एवं अन्य पर रंगदारी मांगने, मारपीट करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Advertisement

दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि मैं दिल्ली रोहिणी सेक्टर 25 में रहता हूं। उनका यूपी 15डीटी 7909 नंबर की गाड़ी जो कुशेश्वरस्थान से भाया बेनीपुर होते हुए दिल्ली तक जाती है, उससे बेनीपुर घोंघिया निवासी रमाकांत यादव व कन्हैया यादव ने रंगदारी मांगते हुए बस की हवा निकाल दी और मारपीट की। उन्होंने इस आशा की सूचना एसएसपी, बेनीपुर सीडीपीओ एवं बहेड़ा थाना को भी देते हुए न्यय की गुहार लगाई है। वहीं सरपंच रमाकांत यादव का कहना है कि दोनों के बीच साला-बहनोई का संबंध है और आपसी लेनदेन का मामला है। उक्त बस का मै भी हिस्सेदार हूं। बस खरीद के दौरान उन्हें 8 लाख रुपया दिया था। उसी का एग्रीमेंट बनाने को कहा तो वह बेवजह हम पर रंगदारी, मारपीट करने का आरोप लगा रहा है।

Share

Check Also

पत्नी की हत्या मामले में पति दोषी करार, सजा पर सुनवाई 8 अगस्त को।

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदिदेव की अदालत ने गुरुवार को बहुचर्…