लापता युवक की नदी में उपलाती मिली लाश।
दरभंगा: तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के महिसौत एवं पकोहवा के बीच रेलवे पुल के पास रविवार को पानी में उपलाते एक युवक का शव मिला। शव की पहचान महिसौत के लखन यादव के पुत्र बैद्यनाथ यादव (45) के रुप में की गई।
बताया जा रहा है कि युवक गत सात सितम्बर की दोपहर से ही घर से लापता था। वह गांव से पकोहवा गांव गया था। कमला नदी पर बने रेलवे पुल पर चचरी पुल के रास्ते आना-जाना होता है। आशंका है कि युवक पकोहवा जाने के दौरान नदी में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। रविवार की दोपहर बाद चचरी पुल के पास युवक का शव देखे जाने पर लोगों की भीड़ वहां जमा हुई और तिलकेश्वर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर परिजनों एवं अन्य लोगों से पूछताछ कर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार को उसे नदी में गिरते हुए किसी ने नहीं देखा। देर शाम तक वह घर नहीं आया तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
रविवार की दोपहर बाद लगभग दो बजे चचरी पुल से होकर गुजरने वाले एक बाइक सवार ने नदी में उपलाते शव को देखा तो उसने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी। शव को नदी से निकालने के बाद उसकी पहचान बैद्यनाथ यादव के रूप में हुई। सूचना मिलते ही परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। कुछ देर बाद तिलकेश्वर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
शव मिलने की सूचना पाकर पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्य बदहवास हालत में नदी किनारे पहुंचे और शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे। पत्नी रोमा देवी, पुत्र शिव शंकर यादव, सुमन कुमार यादव, पुत्री अर्चना कुमारी एवं लक्ष्मी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा विभाग से मिलने वाले सहायता राशि दी जाएगी।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…