Home Featured केबल बदली कार्य को लेकर छह घंटे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित।
September 13, 2024

केबल बदली कार्य को लेकर छह घंटे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित।

दरभंगा: 14 सितम्बर शनिवार को एलटी केबल बदली का कार्य किया जाना है। जिस कारण से 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र अर्बन से निकलने वाली 11 केवी दोनार फीडर से हीरो 200 केवीए ट्रांसफार्मर का विद्युत आपूर्ति सुबह 09:00 बजे से 03:00 बजे तक बाधित रहेगी। अल्लपट्टी इमली पेड़ से डॉक्टर मनोज कुमार तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Share

Check Also

बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’

दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…