Home Featured पूर्व उपप्रमुख के पति को जान से मारने की मिली धमकी, एफआईआर दर्ज।
3 weeks ago

पूर्व उपप्रमुख के पति को जान से मारने की मिली धमकी, एफआईआर दर्ज।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड की महिसोत पंचायत की पंचायत समिति सदस्या सह पूर्व उपप्रमुख शोभा देवी के पति बबन यादव ने रविवार को थाना में आवेदन पत्र देकर प्रमुख पति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

पूर्व उपप्रमुख महिसोत पंसस शोभा देवी के पति सिसौना निवासी बबन यादव ने प्रमुख अंजनी भारती के पति मध्य विद्यालय कुशेश्वरस्थान बालक के शिक्षक ओमप्रकाश पासवान पर प्रखंड मुख्यालय पर कालर पकड़ बांह मोड़कर जान से मारने की धमकी देने का उल्लेख कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…