पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।
दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ पिलाकर 3 अगस्त को गैंग रेप किया गया था। इस मामले में पुलिस की दबिश बढ़ता देख मुख्य आरोपी नदीम ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। दरअसल, पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की जब्ती को लेकर इश्तहार चिपकाया था। इसके बाद इसने सरेंडर कर दिया है।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी समालित कलीमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। घटना में संलिप्त दो आरोपी नौसाद और रफीउल्लाह अभी भी फरार चल रहे है।
गैंग रेप की घटना को लेकर पीड़िता की मां ने बड़गांव थाने में सात जुलाई को एफआईआर दर्ज करवाई थी। 3 अगस्त की शाम 6:30 बजे की घटना बताई गई थी। दर्ज एफआईआर के मुताबिक 3 अगस्त की शाम नाबालिग लड़की घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर घास काटने के लिए गई थी। कनहई गांव के नदीम सहित चार युवकों ने मिलकर बच्ची को मुंह में गमछा बांध कर पास के बगीचा में ले गया। वहां उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। फिर उसके साथ गैंग रेप किया।
घटना के बाद बदमाशों ने लड़की को मोटरसाइकिल से सड़क किनारे लाकर छोड़ दिया। उसे होश आया, तो वह घर की ओर आ रही थी। उसको बदहवास देखकर स्थानीय लोगों ने घर पहुंचाया।
बड़ागांव थाना अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने एक की गिरफ्तारी की पुष्टि और कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की बात बताई है। बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्य आरोपी नदीम के घर पर कुर्की जब्ती को लेकर पुलिस ने इश्तहार चिपकाया था। कुर्की जब्ती के लिए कोर्ट से आदेश लेने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच नदीम ने आज आत्मसमर्पण कर दिया है।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…