आरओबी निर्माण स्थल पर पक्का डाइवर्सन और सुरक्षा मानकों के अभाव में घट रही हैं दुर्घटनाएं।
दरभंगा: शहर में इन दिनों रेलवे ओवरब्रिजों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। शहर के पंडासराय गुमती नंबर 18, लहेरियासराय चट्टी चौक गुमती नंबर 21, कंगवा गुमती नंबर एक स्पेशल व गुमटी नंबर 26, एवं दिल्ली मोड़ 2 नंबर स्पेशल पर आरओबी निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। इन गुमटियों पर अलग अलग कंपनियों की ओर से आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है।
परंतु कार्य के दौरान चट्टी चौक पर हो रहे आरओबी निर्माण में सुरक्षा मानकों में कोताही बरतने की बात सामने आई है। लहेरियासराय चट्टी चौक से गुजरने वाली सड़क जिले के पूर्वी हिस्से में बसने वाले लोगों के लिए अति महत्वपूर्ण सड़क है। लेकिन डाइवर्सन की समुचित एवं पक्की व्यवस्था किए बिना ही निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके वजह से वहां पर आए दिन लोग चोटिल होकर गिर रहे हैं, लेकिन इसको लेकर कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। लोगों की आवाजाही के लिए सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं किया गया है।
इसी दौरान रविवार को चट्टी चौक के पास फेकला से आ रही ई रिक्शा आरओबी के पिलर के गड्ढे के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। किसी सवारी को गंभीर चोट नहीं लगी। लेकिन ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गई।
साथ ही अतिक्रमण भी पूरी तरह खाली नही कराया गया है, ताकि डाइवर्सन हेतु पर्याप्त जगह उपलब्ध हो सके।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…