डीएम ने किया स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बुधवार को समाहरणालय परिसर में पौधारोपण का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली में शामिल एनसीसी कैडेट्स, गंगा दूत व नेहरू यूवा केन्द्र के स्वंयसेवक समाहरणालय परिसर से आयुक्त कार्यालय, प्रेक्षागृह, जेल रोड, लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर, चट्टी गुमती, अतिथिगृह होते हुए पुन: समाहरणालय परिसर पहुंचे। डीएम ने कहा कि जिस प्रकार हमलोगों की आबादी बढ़ी है, पृथ्वी पर मानव गतिविधि का भार बढ़ा है, उस संदर्भ में अगर हम स्वच्छता, रिसाइकिल, रियूज के महत्व को नहीं समझेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब हमारी पृथ्वी, हमारी मिट्टी उपजाऊ नहीं रह जायेगी और हमलोग को खाने में काफी दिक्कत हो जायेगी।
इस अवसर पर स्वच्छता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी शक्ति रंजन, गंगा समिति के जिला परियोजना पदाधिकारी फारूक इमाम, जिला योजना कार्यालय से प्रशांत कुमार सिंह, गोपाल कुमार चौधरी, आशीष झा, मनहर मुर्मू, अभय सिंह सहित कई पदाधिकारी व कैडेट्स उपस्थित थे।
जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।
दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…