दिव्यांगजनो के लिए एकदिवसीय मार्गदर्शन शिविर का आयोजन।
दरभंगा: अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा के तत्वावधान में बुनियाद केंद्र बहादुरपुर दरभंगा में दिव्यांगजन के लिए एक दिवसीय मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में अवर प्रादेशिक नियोजन दरभंगा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा-स्टडी किट, टूल किट, सी आई सी (कैरियर सूचना केंद्र) जॉब कैंप, जॉब फेयर आदि के बारे में जानकारी दिया गया। लगभग 50 दिव्यांगजनों ने इस आयोजन में भाग लिया और उन सभी को शॉल देकर सम्मानित किया गया।
उप निदेशक नियोजन आशीष आनंद ने सभी दिव्यांगजनों से अपील की की वे नियोजनालय में निबंधन करायें और इस योजना का अधिकतम लाभ उठावें।
उक्त कार्यक्रम में सहायक निदेशक नियोजन नीतीश कुमार सिन्हा, नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …